Chhattisgarh – झोपड़ी में सो रहे युवक की गला काट के हत्या, धारदार हथियार से काटा गला, जांच में जुटी पुलिस
Chhattisgarh – कवर्धा जिले के सिटी कोतवाली इलाके के ग्राम घुघरी कला के खेत में झोपड़ी में युवक की लाश मिली है वक के गले को तेज धारदार हथियार से काटने की वजह से गले पर गोल निशान बन गया है। काटने के कारण चारों ओर से खून बहा है। वहीं लाश के आसपास भी खून ही खून लगा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक का नाम राजू राजपूत पिता जगदीश राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी घुघरी कला ठाकुर पारा है। उसके खेत के झोपड़ी में संदिग्ध अवस्था में शव मिली है। पुलिस को शव के संबंध में मंगलवार की सुबह जानकारी मिली। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया। कवर्धा शहर के जिला अस्पताल में मंगलवार को शव का पीएम किया गया। वहीं पीएम के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मौके पर एफएसएल व डाग स्क्वाड को भेजा गया
घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस भी टीम ने डाग स्क्वाड व फारसं साइंस लेबोरेटरी को भेजा गया था। हालांकि, इन दोनों टीम ने जांच किया है। एफएसएल की टीम ने मौके से कुछ सैंपल भी लिए है। वहीं साइबर की टीम भी मौके पर पहुंची थी। साइबर की टीम भी आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल सर्वर की जानकारी जुटा रही है। हालांकि, अभी तक इन टीम को कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है। वही पुलिस भी मृतक के बैक ग्राउंड के संबंध में पता कर रहीं है। पुलिस भी मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोपित पकड़ में होंगे।
सर्व आदिवासी समाज ने बीजापुर के पीडिया में हुई मुठभेड़ को बताया फर्जी , दी यह चेतावनी