Chhattisgarh Naxal – बैज बोले ‘निर्दोष आदिवासियों पर हो रहा है अत्याचार’, शर्मा ने कहा ‘कांग्रेस जवानों के मनोबल गिराने का काम ना करें
Chhattisgarh Naxal – बीजापुर के पीडिया में विगत दिनों सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई थी. 10 मई 2023 को हुए इस मुठभेड़ में 12 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना में 6 लोग घायल हुए, जिसके संबंध में पुलिस का दावा था कि मारे गये सभी लोग नक्सली थे. जिसके बाद प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ गया है कांग्रेस ने जांच दल का गठन किया था जिसके आधार पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मुठभेंड के नाम पे निर्दोष आदिवासियों की जाने गई थी, इसे लेकर दीपक बैज ने भाजपा सरकार उपर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार किसी कीमत पर मंजूर नहीं करेगी, बैज ने कहा कि कांग्रेस के 5 सालों के शासन में बस्तर में शांति थी, बैज के आरोपो का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर नक्सली उन्मूलन की दिशा में बहुत आगे बढ़ चुका है ऐसे में कांग्रेस जवानों और सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने का काम कर रही है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा
देखे आरोप प्रत्यारोप