Chhattisgarh : भूपेश बघेल के बाद अब दीपक बैज ने भी EVM को लेकर उठाए सवाल, कहा चुनाव आयोग…
Chhattisgarh : लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही छत्तीसगढ़ में EVM को लेकर सियासत शुरू हो गई है. एक बार फिर EVM पर सवाल उठाए जा रहे है. PCC चीफ दीपक बैज ने EVM को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को शंका का समाधान करना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने भी PIL दाखिल कर मांग की थी. विधानसभा चुनाव में भी EVM पर सवाल उठे थे. वोटिंग के 10-12 दिन के बाद वोटिंग परसेंटेज बढ़ जाता है. यह देश की हर राजनीतिक पार्टी के लिए चिंता का विषय है. मशीनें जमा होने के 24 घंटे में फाइनल वोट परसेंटेज आना चाहिए
भूपेश बघेल ने भी EVM को लेकर उठाए थे सवाल
पूर्व सीएम और राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने कहा कि जब लोग बैलेट पेपर से वोट करते थे तो चुनाव आयोग 24 घंटे के अंदर वोटिंग प्रतिशत का डेटा जारी कर देता था. आज डिजिटल युग में चुनाव आयोग 8-10 दिन बाद भी डेटा नहीं देता और जब देता है तो प्रतिशत 6-8% बढ़ जाता है. इसका मतलब है कि चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण है
देखे भूपेश बघेल ने क्या कहा था