छत्तीसगढ़

CG News: अंबिकापुर में धर्मांतरण मामले में रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार

CG News : अंबिकापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गांधीनगर पुलिस ने धर्मांतरण के गंभीर मामले में रिटायर्ड महिला डिप्टी कलेक्टर ओमेगा टोप्पो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया। यह मामला सरगुजा संभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

गांधीनगर थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, मठपारा निवासी रोशन तिवारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ओमेगा टोप्पो अपने घर पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र कर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही थीं और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 270, 299 बीएनएस और छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम की धारा 5 (क) के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन ओमेगा टोप्पो लगातार फरार चल रही थीं।

गिरफ्तारी के दौरान हुआ हंगामा

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ओमेगा टोप्पो अपने घर पर मौजूद हैं। जब पुलिस टीम उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची, तो उन्होंने पुलिस को रोकने की कोशिश की। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी नोटिस जारी कर उन्हें हिरासत में लिया।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख
Back to top button