Chhattisgarh : नक्सल हिंसा से प्रभावित 120 परिवार भटकने को मजबूर, नहीं मिल रहा है नक्सल पूर्नवास नीति का लाभ
Chhattisgarh : अविभाजित राजनांदगांव जिले के नक्सल हिंसा से प्रभावित लगभग 120 परिवार नक्सल पूर्नवास नीति का लाभ नही मिलने से दर दर भटकने मजबूर हो रहे है पीड़ित परिवार राजनांदगांव के मे प्रेस वार्ता के दौरान अपनी पीडा बताई है उनका कहना है कि अविभाजित जिला राजनांदगांव के मोहला मानपूर अम्बागढ चौकी… डोगरगढ के बोरतालाब… खैरागढ के साल्हेवारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के निवासी है ।नक्सलियो ने इन परिवारो के सदस्य किसी के बाप तो किसी के भाई की हत्या पुलिस मुखबीर के शक मे कर दिया था ।जिससे वे अपने गांव छोडकर दुसरी जगर रह कर जैसे तैसे गुजर बसर कर रहे है । इनका आरोप है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही नक्सल पूर्नवास नीति का लाभ नही मिल रहा है घर द्वार छोड़ चुके इन परिवारों का कहना है कि उनके पास स्वयं का मकान नही है जिससे वे किराये के मकान मे रह रहे है और राज्य सरकार से नक्सल पूर्नवास नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास की मांग की है ।
देखे पूरी खबर
नक्सल पूर्नवास नीति के तहत 39 परिवारो को सरकारी नौकरी दी गई है वही आर्थिक सहायता प्रदान की गई है । लेकिन उन्हे व्यवस्थापन के तहत मकान उपलब्ध नही कराया है ।इनका कहना कि पूर्ववर्ती काग्रेस की भूपेश बघेल सरकार से उन्होने गुहार लगाई थी और आन्दोलन भी किया था जिसका समर्थन पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिह ने उस समय कि थी ।अब उन्होने भाजपा के विष्णुदेव साय सरकार से अपनी मांगो को लेकर गुहार लगाई है और प्रधानमंत्री आवास की मांग की है