Chhattisgarh Heat Wave : छत्तीसगढ़ में भींषण गर्मी के चलते महिला की मौत, नर्सरी में काम करते समय हुए थी बेहोश
Chhattisgarh Heat Wave : रायपुर । छत्तीसगढ़ में नवतपा के चलते भीषण गर्मी का कहर जारी है । कल सबसे ज्यादा 47 ड्रिगी तापमान छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में दर्ज किया गया इसी बीच भीषण गर्मी के चलते दुर्ग में एक महिला श्रमिक की मौत की खबर आई है न। मृतक महिला मनेरगा के तहत अहेरी नर्सरी में काम करती थी। काम के दौरान वह अचानक चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी। मृतक महिला का नाम भद्रा बाई है। यह पूरा मामला नंदिनी थाने का है।
मिली जानकारी के अनुसार महिला का रजिस्ट्रेशन मनरेगा मजदूर के रूप में है। वो अहिरी गांव में उद्यानिकी विभाग के तहत संचालित नर्सरी में काम करने गई थी। महिला मंगलवार दोपहर में नर्सरी तैयार कर रही थी। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आया और वो वहीं पर बेहोश होकर गिर गई ।महिला के बेहोश होते ही वहां हड़कंप मच गया। आसपास काम करने वाले मजदूरों ने महिला को उठाया। इसके बाद उसे उहिरी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नंदिनी पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी भेजा।
मौसम विभाग ने 20 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि, प्रदेश के 20 जिलों में हीट वेव चलने की संभावना है। अगले दो घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के बालोद, बलौदाबाज़ार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर चांपा, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, मोहला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, रायगढ़, राजनांदगाव, सक्ति, सारंगढ-बिलाईगढ़ में हीट वेव चलने की संभावना जताई है।
दीपक बैज राग अलापना बंद करे..साय जी की सरकार हमारे पूरे क्षेत्र को भय मुक्त बना रही है