बेमेतरा ब्लास्ट केस : मजिस्ट्रियल जांच शुरु, 45 दिन बाद आएगी रिपोर्ट, फिर होगा दोषियों के खिलाफ केस दर्ज
बेमेतरा ब्लास्ट केस : स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद से 8 मजदूर लापता हैं। हादसे में मानव अंगों के कई टुकड़े पाए गए हैं। जिनकी DNA जांच कराई जा रही है। इधर, लापता मजदूरों के परिजन का प्रदर्शन अब भी जारी है। बोरसी, पिरदा, भिभौरी, गबदला और उफरा गांव के आसपास के इलाके में अब भी मातम का माहौल है।
वहीं, हादसे के तीन दिन बाद SDM पिंकी मनहर ने मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है। 45 दिन में उन्हें जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपनी है। बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने हादसे के दूसरे दिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ब्लास्ट के दोषियों पर FIR दर्ज होने की बात कही थी। यानी प्रशासन दोषियों पर FIR 45 दिन बाद ही कराएगा।
मजदूरों के अवशेषों की शिनाख्त की जांच के लिए DNA सैंपल
हादसे के बाद घटनास्थल से मिले ग्रामीणों के अवशेषों की शिनाख्त करने के लिए परिजनों ने DNA सैंपल लिए गए हैं ताकी ग्रामीणों का आक्रोश कम हो फैक्ट्री से प्रदर्शनकारी चले जाएं और मामला ज्यादा ना बढ़े। इसलिए फैक्ट्री प्रबंधन मृतकों के परिजन से गुपचुप सेटेलमेंट भी कर रहा है। ग्रामीणों के अनुसार सोमवार को उन्हें कुछ लोग सैंपल के नाम पर रायपुर लेकर गए थे, लेकिन उन्होंने मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।