छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : गुरुचरण होरा से हुई 8 घंटे पूछताछ, अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर से भी 5 घंटे सवाल जवाब
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढ़ेबर को EOW ने दफ्तर में तलब किया। बताया जा रहा है कि उससे तकरीबन 5 घंटे तक पूछताछ की गई । वहीं इसी मामले में ED ने भी होटल कारोबारी गुरुचरण होरा को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। मिली जानकारी के अनुसार उनसे भी ED ने तकरीबन 8 घंटे तक पूछताछ की।
चैट में गुरुचरण से भी लेन-देन का जिक्र
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल की जांच के दौरान होरा के साथ चैटिंग का पता चला था। चैट में गुरुचरण से भी लेन-देन का जिक्र है। उस आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि देर शाम पूछताछ के बाद होरा को ED ने छोड़ दिया गया।
जेल में भी चल रही पूछताछ
रायपुर जेल मे बंद शराब घोटाले के अरोपियों से ED की टीम जेल जाकर पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने ED को 27 मई से 31 मई तक पूछताछ की अनुमति दी है। बताया जा रहा है कि ED जेल में अनवर ढेबर, आबकारी विभाग के पूर्व अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को एक साथ बैठाकर पूछताछ कर रही है।
बेमेतरा ब्लास्ट केस : मजिस्ट्रियल जांच शुरु, 45 दिन बाद आएगी रिपोर्ट