Chhattisgarh : ढलाई के दौरान क्लब हाउस का स्ट्रक्चर गिरा, बाफना गोल्फ क्लब की घटना, 10 मजदूर गंभीर
Chhattisgarh : दुर्ग जिले में ढलाई के दौरान एक 27 फीट ऊंचा क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभरा कर नीचे गिर गया. इस स्ट्रक्चर के ऊपर खड़े 10 मजदूर नीचे दब गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. सभी मजदूरों को गंभीर चोटें आई है.
ये पूरी घटना जिले के जेवरा थाना क्षेत्र की है. शिवनाथ नदी से सटे बाफना गोल्फ क्लब में बुधवार को 27 फीट ऊंचा क्लब हाउस का स्ट्रक्चर भरभराकर नीचे गिर गया. इस हादसे में 10 मजदूरों की गंभीर चोटें आई है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक कुछ घायलों को महिला अस्पताल तो गंभीर रूप से घायलों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी मजदूर मलबे में दब गए थे.
मिली जानकारी के अनुसार बाफना गोल्फ क्लब में एक पोर्च की ढलाई चल रही थी. इसी दौरान यह पूरा हादसा हुआ.यहां कुल 30 मजदूर काम कर रहे थे. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य किया. मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया फिलहाल घायलों का इलाज जारी है
राजनांदगांव के पेट्रोल पंप से 14 लाख रु लूट का पर्दाफाश, मैनेजर ही निकला मास्टर माइंड