Chhattisgarh News : बीजेपी सरकार बनने के बाद अब तक 122 नक्सली मारे गए, 415 गिरफ्तार, 423 ने किया आत्मसमर्पण
Chhattisgarh News : गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से नक्सल मुद्दों पर की चर्चा करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद प्रदेश में लगातार जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रहे हैं और कई नक्सलियों आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर में मारे गए माओवादियों के नाम गिनाए उन्होंने ने कहा बीजापुर क्षेत्र में परसों शाम से लेकर कल तक जवानों ने 8 लाख 1 लाख इनामी धारी नक्सली को मार गिराया साथ-साथ 5 लाख के इनामी घोषित नक्सली को गिरफ्तार किया गया हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार नक्सलियों को मार गिराने का सिलसिला जारी है विजय शर्मा ने कहा नहीं सरकार बनने के बाद 122 नक्सली अभी तक से मारे जा चुके हैं, 415 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है,और 423 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया हैं।
देखे वीडियों
पुनर्वास नीति को लेकर विजय शर्मा ने एक बार फिर से बयान दिया है उन्होंने कहा कि पुनर्वास नीति को लेकर लगातार सरकार काम कर रही है, आत्म समर्पण करने वाले नक्सली को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल पाए ताकि कोई और युवा नक्सली ना बने, नक्सल प्रभावित परिवारों को चिन्हकित करके उनके हित में काम किया जा रहा हैं।