Mengo Festival : देखना है 4 किलो का एक आम, देश दुनिया भर की सैकड़ो आमों के किस्में..तो चले आईए रायपुर
Mengo Festival : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 12 से 14 जून तक कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय आम महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस राष्ट्रीय आम महोत्सव में आम की 325 से अधिक किस्मों एवं आम से बने 56 प्रकार के व्यंजनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आम की विभिन्न किस्मों की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है जिसमें छत्तीसगढ़ एवं देश के विभिन्न राज्यों के आम उत्पादक हिस्सा ले रहे है । आम महोत्सव में दशहरी, लंगड़ा, हापुस, केशर, नीलम, चौसा, नूरजहां, हिमसागर जैसी उन्नत किस्मों के साथ ही आम की बहुत सी देशी किस्में तथा मियाजाकी, थाई बनाना, रैड पामर जैसी कई विदेशी आम भी प्रदर्शित की गई अवसर पर आम से बने विभिन्न व्यंजन आम की सजावट प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है। सामान्यजनों के लिए प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुली रहेगी।
देखे पूरी खबर