Chhattisgarh News : भूपेश बघेल को जिसने किया था 508 करोड़ रुपए देने का दावा उसके परिवार का नही चल रहा अता पता
Chhattisgarh News : पूर्व CM भूपेश बघेल को कथित रूप से 508 करोड़ रुपए देने का दावा करने वाले शुभम सोनी का परिवार लापता है. शुभम के पिता भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी है और ओ अपनी पत्नी व बेटे के साथ पिछले 7 महीने से गायब है.
शुभम सोनी का परिवार 7 महीने से लापता
5 नवम्बर 2023 को महादेव ऐप का प्रमोटर शुभम सोनी ने दुबई से एक वीडियो जारी कर यह दावा किया था कि महादेव एप का वह खुद मालिक है और उसने प्रोटेक्शन मनी के रूप मे भूपेश बघेल को 508 करोड़ रु दिये थे. शुभम के इस वीडियो से केवल छत्तीसगढ़ ही नही देश की राजनीति मे भी भुचाल आ गया था. विस्तार न्यूज़ की टीम जब शुभम के भिलाई स्थित जोन 2 निवास पहुंची तो उस घर मे विशाल नाम का एक 16 वर्षीय नाबालिग ने बताया की शुभम के पिता कांतिलाल सोनी और मां पार्वती सोनी अपने एक अन्य बेटे के साथ इलाज के लिए शहर से बाहर गए हुए हैं. विशाल के पास किसी भी सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं था.
शुभम के घर में रह रहा एक नाबालिग युवक
शुभम के पिता कांतिलाल सोनी भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी है. लेकिन पिछले कुछ महीनो से वह अपना घर छोड़कर चले गए हैं. घर में रह रहा एक नाबालिग युवक ने बताया कि उन्हें बस यहां लाकर रख दिया गया है, वह नौकर के रूप में यहां रह रहा है और पढ़ाई कर रहा है. उसे नहीं पता कि इस वक्त शुभम सोनी और उसके माता-पिता कहां है
बता दें कि महादेव ऐप घोटाले का एक आरोपी अशीम दास जो अभी जेल मे बंद है. उसके पिता सुशील दास की रहस्य मौत 5 दिसंबर 2023 को दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र में हुई थी