रतनुपर : तलाबों की प्राचीन नगरी रतनपुर में बुंद बुंद पानी को तरस रही जनता, जर्जर हो चुकी टंकियों से जान को खतरा
रतनुपर : नगर पालिका परिषद रतनपुर द्वारा टेप नल कनेक्शन से पेयजल हेतु पाइपलाइन के द्वारा प्रत्येक घरों में जल प्रदाय किया जाता है, जिसमें नगर की जनता के द्वारा प्रति माह शुल्क निर्धारित है, बता दें कि तालाबों की नगरी रतनपुर में बरसों से लेकर आज तक जल संकट की स्थिति बनी हुई है जहां टेप नल कनेक्शन से पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसमे नगर का हृदय स्थल कहे जाने वाले सबसे घनी आबादी वाला रिहायसी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 4 जहां 24 घंटे में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक सिर्फ 1 घंटे के लिए करीब 40-45 वर्ष पूर्व बिछे पुरानी पाइपलाइन के द्वारा जल आपूर्ति की जाती है, और मजे की बात तो यह की प्रत्येक घरों में पानी खींचने के लिए मोटर पंप लगाय हुए हैं बिना मोटर पंप के किसी यहां एक बूंद भी पानी नसीब नही होता, और जिस किसी दिन सुबह बिजली बंद रहती है तो उस दिन तो बिना पानी के गुजारा करना पड़ता है, और इसी 1 घंटे में यहां की जनता पूरे 24 घंटे के लिए निस्तारी के लिए पानी स्टोर कर रखना पड़ता है ।
देखे पूरी खबर
अब दूसरी ओर देखें तो नगर में जो जल आपूर्ति के लिए जो पंप हाउस बना हुआ है, वह नगर से 3 किलोमीटर दूर नवापारा में स्थित है जहां से पाइप लाइनों को द्वारा नगर में बने दो पानी टंकियां में पानी स्टोर किया जाता है, जहां से नगर की जनता को पानी मिलता है बता दे कि इन दोनों टंकियां में से एक की हालत तो इतनी खराब व जर्जर है कि इस टंकी में जगह-जगह से पानी का रिसाव हो रहा है और इसके सुरक्षा के लिए न ही कोई कांटा तार का घेरा लगाया गया है, तथा इस टंकी के ऊपर एयर पास होने के लिए आठ एयर होल भी बना हुआ है, जिसका मुंह आसमान की तरफ खुला हुआ है, जिसमें कोई सुरक्षा जाली भी नहीं लगी है, जो भगवान भरोसे है जिसमें हवा के साथ उड़कर धूल, मिट्टी, कूड़ा करकट के अलावा छोटे-मोटे विचरण करने वाले जीव जंतु भी इसमें गिरते रहते हैं। यानी जिन परिस्थितियों में पानी की सप्लाई हो रही है जिससे संक्रमण की आशंका को इनकार नहीं किया जा सकता, सबसे बड़ी बात तो यह कि यदि किसी शरारती तत्वों के द्वारा इस एयर होल में जहरीला पदार्थ डाल दिया गया तो उसे दिन की स्थिति क्या होगी, कौन होगा इसका जिम्मेवार यह एक बड़ा सवाल है स्थानीय प्रशासन के सामने, इसके अलावा पड़ताल में यह बात भी सामने आई कि बीते 9 माह पूर्व इस टंकी का सफाई किया गया था उसके बाद अभी तक इसकी कोई साफ-सफाई नहीं की गई है।
Chhattisgarh News : बलौदाबाजार हिंसा भाजपा सरकार की नाकामी – भूपेश बघेल