लोन दिलाने के नाम पर शहर के व्यापारी से 44 लाख की ठगी, सप्ताह भर बाद आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
खैरागढ़ । लोन दिलाने के नाम पर शहर के व्यापारी से 44 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ठगी के मामले में आरोपियों से पूरी ठगी की रकम हासिल की।
दिल्ली से साइबर ठगों को गिरफ्तार करने के बाद उनसे नगदी, वाहन, गहने सहित ठगी के पैसों से खरीदे गए प्रापर्टी के कागजात कुल 44 लाख,56 हजार रुपए की रकम जप्त की है। राज्य स्तर पर यह पहला मामला खैरागढ़ पुलिस ने हल किया है, जिसमें साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूरी ठगी की रकम हासिल हो पाई। एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी अंकिता शर्मा ने मामले का खुलासा कर बताया कि गिरफ्तार आरोपी किसी कार्यालय की बजाय अपने बेलोनो कार से ही साइबर ठगी को आपरेट करते थे। मामलें में ठगी के मास्टरमाइंड शिव बहादूर पाल 29 वर्ष, वारिकला प्रतापगढ़ उप्र, अफरोज अहमद 26 साल बेलादेवी मंदिर प्रतापगढ़, दिलीप कुमार 30 वर्ष पूरवा थाना कुंडा प्रतापगढ़ उप्र को गिरफ्तार कर 8 लाख 52 हजार रु नगद, सवा लाख की सोने की चैन, 8 लाख की बेलैनो कार, 27 लाख की प्रापर्टी जप्त की है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपियों के 15 बैंक खातें भी फ्रीज किए गए है।
क्या कांग्रेस पाकिस्तान से करता है प्रेम ? बिलावल भुट्टो का पुतला जलाने पर भाजपा पर जुर्म दर्ज क्यों ? – नारायण चंदेल