कोरोना को लेके छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट : विदेश से आने वाले यात्री की होगी रैंडम सैंपलिंग, इन लोगों का रखा जाएगा रिकार्ड
रायपुर – चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में हर रोज 10 लाख नए केस मिल रहे हैं। भारत सरकार भी अब कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट हो गई है। अब एक बार फिर कोरोना से बचने के लिए देश में तमाम गाइडलाइन्स जारी किए जा रहे हैं। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वेरिएंट BF-7 की आहट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य संचालक ने रायपुर CMHO को पत्र लिखकर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं।
पत्र में स्वास्थ्य संचालक ने कहा है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों की निगरानी की जाए और विदेश से आने वाले यात्री की रैंडम सैंपलिंग लिया जाए। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ आने वाले हर यात्री का रिकार्ड रखने और पॉजिटिव आने पर सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं। वहीं कल से सभी एयरपोर्ट पर निगरानी शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14,146 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के पिछली तीन लहरों में रायपुर हॉट स्पॉट बना था। वर्तमान में अभी चार मरीज एक्टिव हैं। अब इस बार कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं। वहीं लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
क्या कांग्रेस पाकिस्तान से करता है प्रेम ? बिलावल भुट्टो का पुतला जलाने पर भाजपा पर जुर्म दर्ज क्यों ? – नारायण चंदेल