छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

शिक्षा के बिना जीवन मे विकास की उम्मीद नही , जन जन तक जगाए शिक्षा की अलख : लहरिया (मस्तूरी सेजेस में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन , सेवानिवृत्त शिक्षक हुए सम्मानित, टॉपर बच्चों हुए पुरस्कृत)

मस्तूरी बीईओ शिवराम टंडन ने कहा विद्यार्थी, उसके अभिभावक और शिक्षक शिक्षा की तीन मुख्य कड़ी है, इन तीनों के समन्वय से बच्चा आगे बढ़ता है।

सीपत (हिमांशु गुप्ता✍️):— स्कूल शिक्षा विभाग मस्तूरी के द्वारा आत्मानंद स्कूल मस्तूरी में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव एवं न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया शामिल हुए। उन्होंने नए शिक्षा सत्र की बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना हम जीवन मे किसी भी प्रकार की विकास की उम्मीद नही कर सकते। शिक्षा आज की भावी पीढ़ी के लिए आवश्यक है इसीलिए सभी को जन जन तक शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे हर पीढ़ी विकसित एवं खुशहाल , आत्मनिर्भर बन सकती है। इसलिए शिक्षा ग्रहण करने कोई भी कोताही न बरतें। मस्तूरी बीईओ शिवराम टंडन ने मस्तूरी शिक्षा विभाग से संबंधित प्रतिवेदन का वाचन करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य है बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले व उनका सर्वागींण विकास हो।

विद्यार्थी, उसके अभिभावक और शिक्षक शिक्षा की तीन मुख्य कड़ी है, इन तीनों के समन्वय से बच्चा आगे बढ़ता है। इससे पूर्व अतिथियों ने मां शारदे की आराधना के बाद शुरुआत हुई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ बैच लगाकर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य धर्मेंद्र कोशले जनपद पंचायत सभापति दामोदर कांत पिंटू जांगड़े भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय अंचल संतोष मिश्रा अमृत राठौर मस्तूरी सेजेस प्राचार्य जेपी ओझा प्राचार्य कन्या मस्तूरी सैम्युल प्राचार्य बालक मस्तूरी गीता रानी हालदार हिर्री प्राचार्य यूके पंकज उपस्थित रहे। शाला प्रवेशोत्सव में सेजेस प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला मस्तूरी, इंग्लिश मीडियम शासकीय विद्यालय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक मस्तूरी, कन्या एवं बालक उमा. विद्यालयो के कक्षा पहली, छठवीं ,नवमी में प्रवेश लेने वाले नवप्रवेशी बच्चो को तिलक वंदन, गणवेश, पाठ्यपुस्तक प्रदान करते हुए मिष्ठान खिलाकर अभिनन्दन किया गया।

इसी कड़ी में 30 जून 2024 को सेवानिवृत अर्ध्वर्षिकी आयु पूर्ण करने वाले कुल 07 शिक्षको को अतिथियों के द्वारा श्रीफल लेखनी देकर सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं बारहवीं में उत्कृष्ठ प्राप्तांक वाले छात्राओ को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक इंग्लिश मीडियम विद्यालय मस्तूरी में विकासखंड स्तरीय न्योता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय व आभार एबीईओ रुद्रेश्वर प्रसाद एक्का ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूलों के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है