CG Rojgar : छ.ग. रोजगार पंजीयन अपने मोबाइल से करें ऑनलाइन आवेदन, बेरोजगारी भत्ता और सभी नौकरियों में अनिवार्य
CG Rojgar : छ.ग. रोजगार पंजीयन के लिए नई वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दी गई है इसके लिए आप स्वयं अपने मोबाइल से अपना रोजगार पंजीयन कर सकते है। ऑनलाइन हेतु लिंक निचे दी गई है रोजगार पंजीयन ऑनलाइन आवेदन स्यवं करें अपने मोबाइल से।
छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन जिनका नहीं बना है वह नया बनाये और जिनका नवीनीकरण नहीं हुआ है वह समय रहते स्वयं नवीनीकरण अवश्य करें, निचे आपको इन सभी का ऑनलाइन लिंक दिया जा रहा है।
यदि आप छत्तीसगढ़ में सरकारी या संविदा नौकरियों का लाभ लेना चाहते है तो रोजगार पंजीयन अति अनिवार्य है, पंजीयन पूरी तरह से निःशुल्क है, अपना पंजीयन आज ही करा लेवे।
🛑 छ.ग. रोजगार पंजीयन ऑनलाइन आवेदन लिंक
रोजगार पंजीयन नया रजिस्ट्रेशन लिंक
रोजगार पंजीयन नवीनीकरण लिंक
लॉगिन लिंक
ऐप डाउनलोड करें
ऑफिसियल वेबसाइट
रोजगार पंजीयन ऑनलाइन हेतु निर्देश
▶वेबसाइट https://erojgar.cg.gov.in में आवेदकों का पंजीयन करना है।
▶जिसके लिए ऊपर दिए नया रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
▶आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको पुराना पंजीयन क्रमांक (नवीनीकरण) तथा नवीन पंजीयन का बटन दिखेगा उसे क्लिक करें।
▶आपके सामने फिर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा तथा उसी मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालें।
▶साथ ही आपको उसी पेज पर आधार नंबर तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी डालना होगा तथा उसमें भी OTP आएगा उसे भी डालें।
▶और ध्यान रहे आपका नाम आधार कार्ड के अनुसार ही होना चाहिए। फिर चेक बॉक्स पर क्लिक कर।
▶नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
▶आवेदक का मोबाइल नंबर उसका यूजर आई.डी. होगा एवं पासवर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।
▶आवेदक यदि पूर्व में रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो उसे अपना रोजगार पंजीयन नंबर की एंट्री कर जाँच करना है| यदि आवेदक पूर्व में पंजीकृत नहीं है तो पोर्टल पर नए पंजीयन के रूप में सभी जानकारी भरनी है।
▶आवेदक अपना X-10 (पहचान पत्र) ऑनलाइन प्रिंट कर सकता है।
▶आवेदक यदि स्वयं अपने अभिलेखों का ऑनलाइन पंजीयन करता है तो उसको X-10 (पहचान पत्र) पर अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी।
▶यदि आवेदक अपने अभिलेखों का पंजीयन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र में उपस्थित होकर पंजीयन कराता है तो आवेदक को दिए जाने वाले X-10 (पहचान पत्र) पर अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता होगी।
🛑 रोजगार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज
▶आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
▶मोबाइल नंबर (आधारकार्ड से लिंक) तथा ईमेल-आईडी
▶आवेदक का कलरफोटो
▶कक्षा 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची (अनिवार्य)
▶स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा की अंकसूची (यदि हो तो)