Chhattisgarh News : जंगली फुटु खाके 2 साल की बच्ची ने तोड़ा दम, 8 लोग पहुंचे अस्पताल
Chhattisgarh News : जीपीएम जिले के मरवाही में जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 9 लोग बीमार पड़ गए. सभी को हालत बिगड़ने के बाद मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है. वहीं, एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई. जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक की माने तो सभी फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे. सभी को लूज मोशन होने के साथ चक्कर आने लगे थे. इसके बाद सभी को उल्टियां होने लगी. इसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. फिलहाल सभी का उपचार जारी है.
जांजगीर चांपा में फुटु खाने से 12 लोग बीमार
बता दें कि दो दिन पहले पुटू खाने से जांजगीर चांपा में एक ही परिवार के 12 लोग बीमार पड़ गए थे. सभी को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. परिवार के सभी सदस्य फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.
बलौदाबाजार हिंसा : युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे और कार में तोड़फोड़ कर लैपटॉप-मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार