Chhattisgarh News : दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, डीजल छोड़कर वापस आ रहे कैंपर वाहन को किया आग के हवाले

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, डीजल छोड़कर वापस आ रहे कैंपर वाहन को लगाई आग मिली जानकारी के अनुसार अरनपुर से जगरगुंडा के बीच पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण जारी है। इस काम में बड़ी संख्या में वाहन लगे हुए हैं। इन वाहनों के लिए डीजल छोड़ने के कैंपर गया हुआ था। वापसी के दौरान कामरगुड़ा के पास पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने वाहन को रोक लिया और आग लगा दी। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इसी सड़क पर आइईडी की चपेट में जवान आ गया था।
सुकमा में नक्सली कैंप ध्वस्त
इधर, सुकमा जिले में कोत्ता पल्ली व नागाराम के जंगलों में बुधवार रात को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने नक्सल कैंप ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने पांच-छह नक्सलियों के घायल होने का दावा किया है। एसडीपी उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि मौके पर करीब 30 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे।
- छत्तीसगढ़ में पुलिस ने नशेड़ियों को दी निबंध लिखने की सजा ,नशेड़ी बोले ‘दो डंडे मार लो पर ये मत लिखवाओ’
- बाढ़ पीड़ितों से ध्यान भटकाने हो रही है बस्तर में इंवेस्टर मीट – दीपक बैज
- रायपुर एयरपोर्ट बंद , पांच विमान डायवर्ट, एक सांसद और सिनियर IAS थे मौजूद
- Chhattisgarh Job : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में बंपर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, जाने आवेदन की अंतिम तिथि, कब होगी परीक्षाChhattisgarh Job
- छत्तीसगढ़ की आज दिनभर की हर खबर – हर अपडेट…पढ़े सायं सायं ।। FATATAT NEWS ।। 10 सितंबर ।। 2025 ।।