Bastar : बस्तर के जलप्रपातों में सावधानी हटी, दुर्घटना घटी…आनंद ले पर सावधानी जरुरी
Bastar : मानसून के साथ ही बस्तर के पर्यटन केंद्रों में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है, खासतौर पर बस्तर के चित्रकोट, तिरथगढ़ सहित अन्य जलप्रपात पर्यटकों की पहली पसंद बने हुए है, ऐसे में जलप्रपातों की खूबसूरती अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद करने के लिए पर्यटक कई दफा अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे है, ऐसे में जलप्रपात पर्यटकों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते है व कुछ भी अनहोनी हो सकती है वहीं तीरथगढ़ और चित्रकोट में पुलिस जवान सुरक्षा में तैनात जरूर नजर आ जाते है लेकिन अंदरूनी इलाकों में मौजूद पर्यटन केंद्रों में सुरक्षा के कोई खासा इंतजाम नही दिखता लिहाजा अचानक जल स्तर के बढ़ने से पर्यटकों के नदी नालों में फंसने का खतरा भी बढ़ जाता है बताते चले की हालही में मिनी गोवा पर्यटन केंद्र में तीन लोग इंद्रावती नदी में फंस गए थे उन्हें सुरक्षित जरूर निकाल लिया गया लेकिन इस घटना ने पर्यटकों के सुरक्षा के दावों को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए है, हालांकि पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारियों के द्वारा पर्यटन केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने के दावे जरूर किए जा रहे।
देखे पूरी खबर