Chhattisgarh News : दहेज में नहीं मिली सोने की चैन, बारात वापस ले गया दुल्हा
Chhattisgarh News : गरियाबंद जिले के डाक बंगला पारा में 9 जुलाई को बैंड बाजे के साथ बारात भी आई. पर दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया और बारात वापस ले गया, दूल्हा वरमाला के ठीक पहले इसलिए नाराज हो गया की वरमाला के समय दुल्हन ने उसे सोने की चैन नहीं पहनाई. दूल्हे का नाम अनिल तांडीया है. बालोद जिले का रहने वाला है. नाराज होकर अनिल टीकावान के लिए खरीदी गए सामान देखने चला गया. तो उसके मन मुताबिक सामान नहीं दिखा. अनिल ने मंडप में लड़ाई शुरू कर दी. बोलने लगा आप लोग भिखारी हो और भरे समाज के बीच शादी अधूरा छोड़कर चला गया और गरियाबंद की रहने वाली तनुजा की शादी वरमाला के ठीक पहले ही टूट गई
पीड़ित परिवार ने थाने में की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार तनुजा के पिता नहीं है, फिर भी मां ने अपनी बेटी की शादी के लिए खूब खर्चा किया. टीकावन में देने के लिए फ्रिज, वाशिंग मशीन, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, बेड सब रखा था. पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी है,पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है
बेर की टोकरी लेकर अयोध्या रवाना हुई साय सरकार