Chhattisgarh Crime : छत्तीसगढ़ में कोयला कारोबारी पर चली गोली,रायपुर के तेलीबांधा इलाके की घटना
Chhattisgarh Crime : रायपुर में कोयला कारोबारी पर गोली चलाई गई है। 2 बार फायरिंग की गई, जिसमें एक हवा में और दूसरी फायरिंग कार पर की गई है जो कार के के शीशे पर लगी। आशंका जताई जा रही है कि लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग ने अटैक किया है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि गोलीबारी की वारदात को कारोबारी को डराने के लिए किया गया है, जिससे वह कोल लेवी की रकम दे सके। हालांकि वारदात किन लोगों ने और क्यों की है फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वारदात शनिवार सुबह 11 बजे हुई है। कोल व्यापारी का ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है।
बाइक सवारों ने चलाई गोली
जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवारों ने गोली चलाई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुंह पर मास्क लगाकर आए थे। वारदात के बाद भागते हुए CCTV कैमरे में तस्वीरें कैद हुई हैं।
नाकेबंदी कर पुलिस कर रही है जांच
पुलिस के अनुसार पचपेड़ी नाके से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड पर कारोबारी के ऑफिस के सामने 2 बाइक सवार फायरिंग करते हुए दिखाई दिए हैं। नाकेबंदी कर जांच की जा रही है।
Chhattisgarh News : महिलाओं ने महिला पार्षद को सड़क पर घसीटा, सुनाई खूब खरी खोटी, केस दर्ज