Chhattisgarh : न्यूजीलैंड में हुए कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटियों ने लहराया परचम, आज पहुंच रही है छत्तीसगढ़
Chhattisgarh : न्यूजीलैंड में चल रहे 2024 कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ रायपुर की रिबा बेनी टीम इवेंट में रजत मेडल हासिल की। वहीं सेमी फाइनल में भारत ने मेज़बान न्यूजीलैंड को 45-37 पराजित किया जिसमें रीबा ने 17 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही बिलासपुर की रिया साहू ने भी अपने नाम का परचम लहराया। इसी कड़ी में देश और अपने प्रदेश का नाम रौशन कर रिबा और रिया आज दोपहर को रायपुर पहुंच रही हैं।
बता दें कि भारतीय टीम की पांच सदस्यीय टीम में छत्तीसगढ रायपुर की रिबा बैनी, रूपाली साहू- बिलासपुर, निवेदिया नायर- केरला, गुरसीमरण कौर- पंजाब और सेजल गुलिया-हरियाणा से शामिल थीं। वहीं चर्चे में रही रीबा के इस प्रदर्शन में उसके माता–पिता एवं उसके प्रारंभिक गुरु एवं वर्तमान गुरु के मार्गदर्शन को देती हैं। प्रारंभिक गुरु प्रवीण कुमार, जानसन सोलोमन ,मोहनीश वर्मा और वर्तमान मेंटोर एवं तराशने का काम केरला के सागर लागू ने किया।
बलौदाबाजार : निपनिया चौकी प्रभारी की कार अज्ञात तत्वों ने लगा दी आग, कार जलकर खाक