सीपत के दामोदर ज्वेलर्स में बड़ी चोरी को लेकर पुलिस महकमा में मचा हड़कंप , बुधवार को बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक शुक्ला ने लिया घटनास्थल का जायजा
पुलिस अधिकारियो को दिए निर्देश कहा : जल्द से जल्द करे चोरी का पर्दाफाश

सीपत (हिमांशु गुप्ता✍️) :— बिलासपुर सीपत के मेन रोड स्थित दामोदर ज्वैलरी शाप में चोरों ने 15 जुलाई की रात क्षेत्र के बड़ी चोरी को अंजाम दिया था l जिसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है l उस रात हंसा पेट्रोल पंप के पास दामोदर ज्वेलर्स में चोरों ने लगभग 30 लाख से भी ज्यादा सोना चांदी नगदी सहित का माल पार कर दिया है l उस दिन दूकान संचालक दामोदर गुप्ता परिवार सहित अपने भांजे की सगाई कार्यक्रम शामिल होने बाहर गए हुए थे। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है l चोरी की घटना की एक एक बारीकियों को नजदीक से तस्दीक की जा रही है l इस चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को 11 बजे स्वयं बिलासपुर रेंज के पुलिस महनिरीक्षक (आईजी) संजीव शुक्ला ने बिलासपुर सीपत के पुलिस अधिकारियो के साथ मौके पर जाकर संचालक से दुकान और घर में आने जाने वालो की विस्तृत जानकारी ली l

आईजी श्री शुक्ला ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस चोरी की जल्द से जल्द पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार करें l चोरी की घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा सीएसपी उदयन बेहार,सीपत थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय की टीम चोरों की पता लगाने जांच में जुटी हुई है।