Chhattisgarh Weather Red Alart : छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी
Chhattisgarh Weather Red Alart : मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में वज्रपात और कुछ इलाकों में चरम भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे पहले गुरुवार को भी दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था मुख्यतः बारिश का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है.कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. अब तक सबसे ज्यादा बारिश औंधी, मोहल्ला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी में 11 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
मौसम विभाग द्वारा जिलेवार बारिश का पूर्वानुमान
जिलेवार बारिश का पूर्वानुमान दिनांक 18.07.2024 से 22.07.2024 तक Districtwise Five Days Rainfall Forecast for Chhattisgarh date: 18.07.2024 to 22.07.2024 #imdraipur #weatherforecast #mausamvibhag pic.twitter.com/ODAye3LRPv
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 18, 2024
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार “19 और 20 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. “
महतारी वंदन योजना पर रार…ओपी चौधरी की चुनौती पूर्व सीएम ने की स्वीकार