Guru Purnima Celebration : छत्तीसगढ़ के स्कूलों में मनाया जाएगा गुरू पूर्णिमा पर्व …जाने क्या क्या है सरकार के दिशा निर्देश
Guru Purnima Celebration : 22 जुलाई को गुरू पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिन को विशेष तौर पर मनाना चाहती है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में गुरू पूर्णिमा उत्सव आयोजित करने का निर्ण लिया है। जारी आदेश के मुताबिक, 22 जुलाई को विद्यालयों में मां सरस्वती वन्दना, गुरू वन्दना और दीप प्रज्जवलन, माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा।
जारी आदेश के मुताबिक्, स्कूलों में प्रार्थना सभा के बाद प्रार्थना स्थल पर ही शिक्षक गुरू पूर्णिमा के महत्व और पारम्परिक गुरू-शिष्य की परंपरा के संबंध में छात्रों को जानकारी देंगे। इसके बाद प्राचीन काल में प्रचलित गुरूकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव विषय पर निबंध लेखन का आयोजन कराया जाएगा।
देखे आदेश
Chhattisgarh News : स्टॉक एक्सचेंज फ्रॉड से बचाव के संबंध में जारी की गई एडवाइजरी