एक और हाथी की मौत, फसल बचाने लगाए करंट के चपेट में आके दर्दनाक मौत
जशपुर वन मंडल से आज फिर एक हाथी की मौत की खबर आई है. बगीचा वन परिक्षेत्र के कुरडेग में बीती रात करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से एक नर हाथी की मौत हो गई है. हाथी के मुंह से खून निकलने से कई तरह की बातें कही जा रही है.
बगीचा वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि खेत में विचरण कर रहा हाथी करेंट की चपेट में आ गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. खेत मालिक ने जंगली पशुओं से फसल को बचाने के लिए तार बिछाया था. जशपुर वन मंडल में महीने भर में हाथी की मौत की यह तीसरी घटना है.
बता दें कि वनाच्छादित क्षेत्रों में इन दिनों हाथियों का डेरा लगा हुआ है. 20 – 25 हाथियों का दल बगीचा क्षेत्र के पाठ इलाके में विचरण करते देखा गया था. अनुमान है कि मृत हाथी उसी दल का है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंच गया है. विभाग के बड़े अधिकारी भी थोड़ी देर में मौके पर पहुंचने वाले हैं.
🆅🅸🅳🅴🅾 बिलासपुर : जिला अस्पताल म होईस दिखावा के मॉकड्रिल, जिला पंचायत सीईओ ह लिहीस जायजा, गिनाईस खामी