आरक्षण की मांग को लेके सर्व पिछड़ा वर्ग समाज सड़क में, नेशनल हाईवे में चक्काजाम
कोंडागांव जिले में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर आज एक दिवसीय प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आंदोलनकारियों ने जिला मुख्यालय कोंडागांव से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम कर दिया। इससे राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। और वहीं चक्काजाम स्थल पर जिलेभर से समाज के लोगों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वहीं जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य स्थानों में भी समाज द्वारा किए गए बंद के आह्वान का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। सर्व पिछड़ा वर्ग समाज 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग सहित अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। विगत दिनों राज्य विधानसभा द्वारा आरक्षण विधेयक पारित कर राजभवन भेजने के बाद राज्यपाल द्वारा विधेयक पर हस्ताक्षर करने से टालमटोल करने से पिछड़ा वर्ग समाज में नाराजगी है।
5 सूत्रीय मांगों को लेकर किया चक्का जाम
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने बताया कि , हम अपनी हक की मांग कर रहे हैं। राज्य में पिछड़ा वर्ग समाज की जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा आरक्षण को लेकर पारित विधेयक को अब राजभवन में रुका है। जिससे आक्रोशित पिछड़ा वर्ग समाज आज प्रदर्शन कर रहा है। आरक्षण विधेयक पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करें। वहीं बस्तर और सरगुजा संभाग में पिछड़ा वर्ग समाज के मूलनिवासियों को पेसा कानून के दायरे में शामिल किया जाए सहित दो अन्य मांगे शामिल हैं।
🆅🅸🅳🅴🅾 बिलासपुर : जिला अस्पताल म होईस दिखावा के मॉकड्रिल, जिला पंचायत सीईओ ह लिहीस जायजा, गिनाईस खामी