छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
CG Vidhansabha : बेलतरा में पंजीयन गड़बड़ी की होगी जांच, कोटवारी जमीन तक बिक गई- सुशांत , विधायकों की राजस्व विभाग के साथ होगी बैठक
CG Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकॉल के दौरान सदन में बेलतरा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने जमीनों के पंजीयन के मामले में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। जवाब देते हुए वित्तमंत्री ओपी चौधरी बताया कि, गड़बड़ी रोकने के लिए रजिस्ट्री विभाग में विजिलेंस सेल का गठन हुआ है। बड़े और विशेष केस की जांच विजिलेंस सेल करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि, प्रतिबंधित खसरों की पंजीयन रोकी गई है।
इस दौरान विधायकों की मांग पर मंत्री ओपी चौधरी ने हर जिले में विधायकों के लिए राजस्व विभाग की बैठक कराने की घोषणा की। उनहोंने कहा कि, सभी जिलों में कलेक्टरों को इस बाबत निर्देश दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में पंजीयन गड़बड़ी की जांच कराने का भी ऐलान किया।
देखे सदन की कार्रवाई