Chhattisgarh : रतनपुर के खूंटाघाट बांध का नजारा हुआ मनोरम, सैलानियों की उमड़ी भीड़
Chhattisgarh : रतनपुर की शान कहे जाने वाले रमणीक वादियों में ऊंची नीची सर्पाकार पहाड़ियों के बीच चारों ओर हरीतिमा की चादर ओढ़े रतनपुर के खूंटाघाट बांध का नजारा सावन महीने में बड़ा ही अद्भुत दिख रहा है, और इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी है ।
इस बार जुलाई माह में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिस से खुटाघाट बांध छलक उठा है जो किसानों के लिए भी एक अच्छा संकेत माना जाता है, बता दें कि वेस्टवियर से पानी का तेज बहाव शुरू हो गया है, जिसकी कल कल की शोर करते पानी का तेज बहाव जो किसी झरना से कम नहीं लगता , और इस जल प्रपात सदृश्य झरने से पानी का धुआं उठते तेज बहाव का नजारा देखने की खातिर सैलानियों से गुलजार होने लगा है।
खुटाघाट बांध में अब स्पीड बोटिंग की भी सुविधा आरंभ हो गई है जो इस बांध का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और पर्यटक इसका जमकर लुत्फ उठा रहे हैं, इसके अलावा बोटिंग के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें लाइफ जैकेट भी उपलब्ध है जो बोटिंग के दौरान प्रत्येक पर्यटक को यह लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य होता है।