बिलासपुर : मुक्तिधाम से मृतक की अस्थियां चोरी, CCTV में कैद हुईं दो महिलाएं; पत्नी पर लगा आरोप

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मुक्तिधाम से मृतक की अस्थियां चोरी हो गई हैं। इस घटना ने मानवीय संवेदनाओं और रिश्तों की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बिलासपुर।न्यायधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ भारतीय नगर निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद मुक्तिधाम में रखी उसकी अस्थियां चोरी हो गई हैं। परिजनों का आरोप है कि मृतक की अलग रह रही पत्नी ने ही अपने साथी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
शोक के बीच अस्थि कलश मिला खाली
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नगर निवासी ठेकेदार आलोक ठाकरे की हाल ही में मौत हो गई, मृत्यु के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया था। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार, तीसरे दिन जब परिजन अस्थि संचय के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मुक्तिधाम में रखा अस्थि कलश (मटका) पूरी तरह खाली था।

CCTV फुटेज में खुला राज
परिजनों ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस से की और मुक्तिधाम के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में दो संदिग्ध महिलाएं नजर आईं, जो बड़ी ही सफाई से अस्थियां लेकर वहां से निकलते हुए दिखाई दे रही हैं। परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दावा किया है कि उनमें से एक महिला मृतक की पत्नी है। अस्थि की खाली मटकी लेकर इसके बाद परिजन सीधे थाने पहुंच गए। यहां परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि, मृतक आलोक की पत्नी खुशबू ने अपनी ननद ज्योति के साथ मिलकर अस्थि की चोरी की है।

पत्नी पर आरोप: अलग रह रही थी मृतक से
परिजनों का कहना है कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी और वह अपने पति को छोड़कर अलग रह रही थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक की अस्थियों का उपयोग किसी प्रकार के तंत्र-मंत्र या संपत्ति विवाद के चलते दबाव बनाने के लिए किया जा सकता है।
पुलिस जांच में जुटी
अस्थि का खाली मटका लेकर परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
अस्थि चोरी का यह मामला काफी गंभीर है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। – पुलिस अधिकारी, सिविल लाइन थाना






