CM Sai : सीएम साय ने बताया किस पेड़ के पत्ते से फट जाता है हर प्रकार का नशा…देखे वीडियों
CM Sai : मुख्यमंत्री साय आज जगदलपुर प्रवास पर थे, शहीद गुंडाधुर कॉलेज ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में सीएम साय ने महतारी वंदन योजना की छठी किस्त जारी कि इससे पहले एक पेड़ मां के नाम महाअभियान में भी शामिल हुए, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने पेड़ लगाने की महत्ता पर विशेष प्रकाश डाला इस दौरान बातों ही बातों में सीएम साय नें दहिमन का पेड़ लगाने पर भी जोर दिया उन्होंने बताया की दहिमन के पेड़े के पत्तों के रस से किसी भी प्रकार के नशा को कम किया जा सकता है
देखे वीडियों
आज जगदलपुर प्रवास के दौरान शहीद गुंडाधुर कॉलेज ऑडीटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में प्रदेश की 70 लाख माताओं-बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए रिमोट का बटन दबाकर महतारी वंदन योजना की 6वीं किश्त जारी की। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन और बेहतर करने के लिए महतारी वंदन एप का शुभारंभ किया। माताओं-बहनों के स्वाभिमान, सम्मान और उन्हे आर्थिक रूप से सक्षम बनाने का लक्ष्य लेकर हमारी सरकार काम कर रही है।
देखे जगदलपुर में आयोजित पूरे कार्यक्रम क सीधा प्रसारण