6 अगस्त को होने वाले पालक-शिक्षक मेगा बैठक हेतु पालकों को घर घर जाकर दिया जा रहा न्योता
नारायणपुर, 04 अगस्त 2024 // छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं संर्वागिण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों की मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों को अवगत कराने के उद्देश्य से पालक- शिक्षक मेगा बैठक नियमित रूप से कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके फल स्वरुप कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखनलाल धनेलिया जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा नारायणपुर के अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिले के समस्त 69 संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयको का बैठक आयोजित कर सभी संकुल मे समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये बैठक आयोजित करने के निर्देश दिया गया है। जिसके फलस्वरूप संकुल केन्द्र टिमनार के संकुल समन्वयक संदिप देवांगन द्वारा सराहनीय पहल करते हुये शिक्षकों के साथ मिलकर स्वयं भी आरती थाली में दिया फूल और हल्दी, चावल लेकर घर घर जाकर बैठक मे आने के लिये आमंत्रित कर रहे है। इसका मुख्य उद्देश्य पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करते हुये उन्हें बच्चों की प्रति जागरूक करने एवं बच्चों के विकास के प्रति अवगत करते हुए संयुक्त रूप से परिणाम के लिये प्रयास करना है साथ ही आगामी समय मे पालक शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराए जाने की रूपरेखा के साथ ही आवश्यक कार्य योजना तैयार कर समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके इस विषय पर विस्तृत चर्चा कर मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है। बताया गया की 2024-25 में पालक शिक्षक की अहम बैठक इस शिक्षा सत्र में तीन बार आयोजित किया जाना है। प्रथम बैठक पालक – शिक्षक मेगा बैठक संकुल स्तर पर 6 अगस्त को आयोजित होगी, द्वितीय बैठक विद्यालय स्तर पर तिमाही परीक्षा के बाद 10 दिवस के भीतर तथा तृतीय बैठक छ:माही परीक्षा के बाद 10 दिवस के भीतर आयोजित की जाएगी, विद्यालय में आयोजित की जाने वाली पालक शिक्षक बैठक का उद्देश्य बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पलकों की बिच बेहतर संबंध स्थापित करना बच्चों की संपूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना है जिससे कि बच्चों को सतत प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाना राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्रॉप आउट रोकने के लिए पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना साथ ही बच्चों की काउंसलिंग करते हुये उन्हें परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना भी है।संदिप देवांगन ने बताया की इस कार्य मे संकुल मे पदस्थ साथी शिक्षकों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।