छत्तीसगढ़ की ‘रन-मशीन’ अनामिका: एक ओवर में 6 छक्के और 15 गेंदों में 82 रन!

बस्तर की धरती पर जब बल्ला चलता है, तो रिकॉर्ड्स की गूँज दूर तक सुनाई देती है। बीजापुर के मिनी स्टेडियम में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अनामिका चेरपा नाम का वो तूफान आया, जिसने पुलिस लाइन की टीम के होश उड़ा दिए।
मैदान पर ‘अनामिका’ का कहर: 13 छक्के और ऐतिहासिक रिकॉर्ड
बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी और पुलिस लाइन के बीच खेले गए 8-8 ओवरों के खिताबी मुकाबले में कई पुराने रिकॉर्ड धराशायी हो गए। अनामिका चेरपा ने महज 15 गेंदों का सामना किया और 82 रन कूट डाले। उनकी इस पारी में 13 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। मैच के चौथे ओवर में अनामिका ने वो कारनामा कर दिखाया जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युवराज सिंह ने किया था। उन्होंने लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़कर बीजापुर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा लिया।

पहाड़ जैसा स्कोर
अनामिका की आतिशी पारी की बदौलत स्पोर्ट्स अकादमी ने 8 ओवर में 156 रनों का हिमालय जैसा लक्ष्य खड़ा किया। आलम यह था कि महज 4 ओवर में टीम का स्कोर 93 रन पहुंच चुका था।
सॉफ्टबॉल की नेशनल प्लेयर ने क्रिकेट में दिखाया दम
आपको जानकर हैरानी होगी कि रिकॉर्ड तोड़ने वाली अनामिका चेरपा मूल रूप से सॉफ्टबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं। स्पोर्ट्स अकादमी में मिली ट्रेनिंग और उनके नैसर्गिक कौशल ने उन्हें क्रिकेट की पिच पर भी ‘अनस्टॉपेबल’ बना दिया।
एकतरफा जीत और इनामों की बौछार
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस लाइन की टीम इस दबाव को झेल नहीं पाई।स्पोर्ट्स अकादमी ने 100 रनों के विशाल अंतर से खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। विजेता टीम को 12,000 रुपये नकद और ट्रॉफी से नवाजा गया। पूरे टूर्नामेंट में अपने बल्ले से आग उगलने वाली अनामिका चेरपा को ‘वूमेन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।






