खदान में गिरी कार, सरपंच समेत पति और सास-ससुर की मौत, बेटी की बच गई जान
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सड़क किनारे पत्थर खदान में सरपंच की कार गिर गई, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। वहीं सरपंच की बेटी बाल—बाल बच गई। इससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। हादसा टिमरलगा पत्थर खदान में हुआ। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर की मदद से मृतकों के शव को खदान से निकाला जा रहा है। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, टिमरलगा के सरपंच मीनू पटेल उसका पति महेंद्र पटेल अपने माता पिता और 15 वर्षीय बेटी के साथ कल ओडिशा की ओर गए थे। वापस आने के दौरान देर रात 11 बजे में गांव के पास ही पत्थर खदान में कार अनियंत्रित हो कर गिर गई। सरपंच की बेटी कार की खिड़की से बाहर निकली और तैरकर बाहर आकर पेट्रोल पंप पहुंचकर हादसे की जानकारी दी। वहीं बाकी चार लोगों की पानी मे डूबने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच कर कार को बाहर निकाल रही है। वहीं शव को निकालने गोताखोर भी बुलवाए गए हैं। सरपंच के ससुर का शव बाहर पानी में तैरता मिला, जिसे निकाल लिया गया है। वहीं बाकी तीन लोग कार में ही फंसे थे। बताया जा रहा है कि इस खदान की दूरी मीनू पटेल के निवास से मात्र 50 मीटर ही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।
आमाबेड़ा : अति संवेदनशील क्षेत्र म लगिस जन चौपाल, पहली बार विधायक पहुंचीस लोगन के बीच