CC Weather Update : अगले तीन दिन सरगुजा में जमके बरसेंगे बदरा,बिलासपुर के डेम लबालब, बीजापुर बलरामपुर का कोटा फूल
CC Weather Update : प्रदेश में मौमस सुहाना बना हुआ है। कई जिलों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। वहीं राजधानी रायपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से अब तक 14 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर कई स्थानों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी। वहीं कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी।
सरगुजा-बिलासपुर संभाग में भारी बारिश
आपको बता दें कि 8 अगस्त को छत्तीसगढ़ के दो संभाग सरगुजा और बिलासपुर में भारी बारिश हुई। इसको लेकर प्रशासन ने नदी-नालों के उफान पर होने से पार करने की मनाही की अपील की। वहीं दोनों संभाग में सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा।
बिलासपुर में थमी बारिश, नदी-नाले और डैम लबालब
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को यलो अलर्ट जारी करने के बाद बारिश थम गई। हल्की बूंदाबांदी के बीच आसमान पर बादल छाए रहे। इधर, लगातार बारिश के बाद से नदी-नाले और डैम लबालब हो गए हैं, जहां पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में पुलिस लोगों को सावधानी बरतने के लिए मुनादी करा रही है।
जशपुर जिले में ‘ऑपरेशन शंखनाद’, 10 पशु तस्कर गिरफ्तार, 37 मवेशी और 18 वाहन जब्त