Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में एक साथ होगा निकाय और पंचायत चुनाव
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। संभावत: इसी साल के अंत तक यहां निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।
इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव के एक बयान दिया है कि छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं। दरअसल डिप्टी सीएम अरुण साव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी दिशा में सोच रही है। निकाय-पंचायती चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। राज्य सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो सुझावों पर विचार करके तय करेगी। निकाय व पंचायती नियमों का भी अध्ययन करेंगे, जिसके बाद समिति की रिपोर्ट पर सरकार निर्णय करेगी।
प्रदेश की जनता आवारा पशुओं की समस्या से परेशान ,16 अगस्त को होगा जंगी प्रदर्शन होगा- भूपेश बघेल