छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CG Doctors Strick : छत्तीसगढ़ में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर, रायपुर अंबेडकर अस्पताल में OPD ठप

CG Doctors Strick : कोलकाता में जूनियर डॉक्टर से रेप और मर्डर के विरोध में छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के बाहर करीब 300 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर बैठे हैं, जिससे OPD सेवाएं ठप हो गई हैं।

बता दे कि जूनियर डॉक्टर्स देशभर में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित कानून बनाने की मांग कर रहे हैं। डॉक्टर पहले से ही काली पट्‌टी बांधकर काम कर रहे थे और कैंडल मार्च भी निकाला था।


3000 मरीज प्रभावित
रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में हर दिन अलग-अलग बीमारियों का इलाज कराने 3000 से ज्यादा मरीज पहुंचते हैं। भर्ती होने वाले मरीजों का चेकअप जूनियर डॉक्टर ही करते हैं। उनके लिए दवा भी वही लिखते हैं। अब उनके हड़ताल पर जाने से व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

अस्पतालों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो- IMA
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लेटर लिखकर देश के अस्पतालों को ‘सेफ जोन’ घोषित करने की मांग की है। इस शब्द की परिभाषा कानून में तय की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी-प्राइवेट अस्पतालों में पुलिस कैंप और पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने की मांग की

एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह और जनरल सेक्रेटरी नवीन कुमार कोठारी की मांग है कि, सेंट्रल हेल्थ वर्कर्स एंड हेल्थ एस्टेब्लिशमेंट प्रोटेक्शन एक्ट देशभर में लागू किया जाए। अस्पताल में CCTV लगे और ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती हो।

ये हैं मांगें
इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
कार्य स्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें
हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें

पत्रकारों को झूठे केस में फंसाया जा रहा है , पेखन गागड़ा, रायडू की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ?

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है