छत्तीसगढ़
मस्तूरी विधानसभा के चहुंओर बहेगी विकास की गंगा : लहरिया (ग्राम पंचायत जांजी में एनटीपीसी सीएसआर मद से स्वीकृत 70 लाख सीसी सड़क निर्माण कार्य के भूमि पूजन में शामिल हुए मस्तूरी विधायक)
सीपत :— ग्राम पंचायत जांजी में बुधवार को मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया के अथक प्रयास से सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए लगभग 70 लाख रूपये की राशि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर मद से स्वीकृति प्रदान किया गया। जिसका बुधवार को भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
मस्तूरी विधायक श्री लहरिया ने कहा कि मस्तूरी विधानसभा में विकास में कोई भी कमी नही होगी। चहुंओर विकास की गंगा बहाउंगा। संपूर्ण मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान ग्राम के नागरिकों ने विधायक लहरिया ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।कार्यक्रम में एनटीपीसी के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम जांजी के सरपंच शिवनाथ रोहिदास उपसरपंच एवं जनप्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।