Chhattisgarh Naxal : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का कायराना करतूत स्कूली छात्र की पीट पीटकर हत्या
Chhattisgarh Naxal : छत्तीसगढ़ के सुकमा के एक गांव में नक्सलियों ने 16 साल के स्कूली छात्र की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या कर दी, मुखबिर के शक में नक्सलियों ने नाबालिग को मौत के घाट उतार दिया. घटना मंगलवार रात जगरगुंडा पुलिस थाने के अंतर्गत पुवर्ती गांव में हुई. पीड़ित की पहचान सोयम शंकर के रूप में की गई
पुलिस के अनुसार ” नाबालिग की उम्र 16 साल है और वह दंतेवाड़ा जिले के पालनार इलाके के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था.करीब एक सप्ताह पहले परिवार की एक महिला सदस्य की मौत के बाद पुवर्ती आया था. इसी दौरान नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि नक्सलियों ने किशोर को पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में मार डाला.”
नक्सली हिडमा का गांव में हत्या की वारदात
पुवर्ती गांव खूंखार नक्सली नेता और माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) बटालियन नंबर 1 के पूर्व कमांडर हिडमा और मौजूदा कमांडर बरसे देवा का गृह गांव है. पीएलजीए बटालियन नंबर 1 की संरचना दक्षिण बस्तर में सुरक्षाकर्मियों पर कई घातक हमलों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही है. पुलिस ने इस साल फरवरी में पुवर्ती में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का चेकअप किया था
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम साय के भाषण में क्या रहा खास…क्या मिली सौगात