एनटीपीसी सीपत में दिखा देशभक्ति का जज्बा , आजादी के 78 वी महोसत्व का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…..@
सीपत (हिमांशु गुप्ता✍️) :– एनटीपीसी सीपत में आजादी का 78वां महोत्सव का आयोजन नगर परिसर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर खेल परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि श्री विजय कृष्ण पाण्डेय, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सीपत द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री विजय कृष्ण पाण्डेय द्वारा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल के परेड का निरीक्षण किया गया।
परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी सन 1975 से देश के विकास में सतत् अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने बताया कि 17,794 कार्य बल के साथ पूरे देश में स्थित 90 एनटीपीसी स्टैशनों के माध्यम से 76,134 मेगावाट क्षमता के साथ एनटीपीसी विश्व की श्रेष्ठ विद्युत कंपनियों में से एक है। इस अवसर पर एनटीपीसी सीपत की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एनटीपीसी सीपत ने वित्त वर्ष 2023-24 में 85.42 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 22,168 मिलियन यूनिट का वार्षिक उत्पादन किया है, जबकि वर्ष 2024-25 में जुलाई 2024 तक 87.71 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 8405.48 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम दर्रभाटा, सीपत, जाँजी, देवरी, के शासकीय विद्यालय, बाल भारती पब्लिक स्कूल, बाल भवन एवं टाईनी ब्लासम प्ले स्कूल, दिशा केंद्र के बच्चों द्वारा देशभक्ति से प्रेरित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले परियोजना प्रमुख के हाथों हुए सम्मानित :-–
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को परियोजना प्रमुख श्री विजय कृष्ण पाण्डेय द्वारा महाप्रबंधक योग्यता प्रमाण पत्र, पावर एक्सेल अवार्ड, एम्प्लाई ऑफ द ईयर, मानवीयता पुरस्कार, बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड, हैल्थ चैम्पियन अवार्ड, सुझाव योजना पुरस्कार, अग्निशमन शाखा (सीआईएसएफ) कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा परियोजना प्रभावित गावों के 59 प्रतिभाशाली बच्चों को नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत उत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके पूर्व संगवारी महिला समिति द्वारा संचालित बाल भवन व टॉइनी ब्लॉसम प्ले स्कूल में संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा, श्रीमती साधना पाण्डेय एवं वरिष्ठ सदस्यों द्वारा बाल भवन में ध्वजारोहण किया गया। इसी प्रकार सर्विस बिल्डिंग स्टेज-1 में भी श्री अनिल शंकर शरण, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), द्वारा ध्वजारोहण कर उपस्थित कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।