Chhattisgarh Crime : रायपुर तेलीबांधा फायरिंग मामलें का शातिर शूटर सागर गिरफ्तार
Chhattisgarh Crime : रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है, इस घटना के मुख्य शूटर सागर (25) को पंजाब के बठिंडा से प्रोडक्शन वारंट किया गया है. सागर का साथी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
अब तक 10 आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी
पुलिस ने अब तक इस मामले में 10 आरोपितों को पंजाब और झारखंड से गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने अमन साहू गैंग के सदस्य अमनदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया था, जो झारखंड के अमन साहू गैंग से जुड़ा हुआ है. जांच में खुलासा हुआ है कि अमनदीप ने शूटरों के लिए बाइक और पैसों की व्यवस्था की थी
इसी क्रम में प्रकरण में संलिप्त आरोपी सागर के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर सागर की पतासाजी की जा रहीं थी, कि टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सागर वर्तमान में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में बठिन्डा (पंजाब) स्थित सेन्ट्रल जेल में निरूद्ध है। जिस पर माननीय न्यायालय रायपुर से आरोपी सागर का प्रोडक्शन वारंट प्राप्त किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों द्वारा बठिन्डा (पंजाब) के सेन्ट्रल जेल से आरोपी सागर को प्रोडक्शन वारंट में रायपुर लाकर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – सागर उर्फ टाइटल पिता देशराज उम्र 21 साल निवासी ग्राम सांगा जिला मानसा (पंजाब)
Chhattisgarh News : आखिर हर अपराधी का संरक्षण करने भूपेश बघेल क्यों आते है? – संजय श्रीवास्तव