बस्तर संभाग

जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

नारायणपुर, 29 अगस्त 2024 // जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी जन्मदिवस के अवसर पर क्रीड़ा परिसर मैदान, नारायणपुर में खेल दिवस का आयोजन आयोजित किया गया। आयोजन में विभिन्न स्कूलों, छात्रावासों, कॉलेजों के मध्य व्हालीबॉल

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें बालक वर्ग में स्वामी आत्मानंद स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, क्रीड़ा परिसर नारायणपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टीम ए ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय टीम बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं स्वामी आत्मानंद

स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजन में खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु श्री ए.के. फारूकी, सेवानिवृत्त सहायक कोच, श्री जी.पी. देवांगन, सेवानिवृत्त सहायक कोच, श्री सपन बैरागी, सेवानिवृत्त प्राचार्य, आदर्श बालक आवासीय विद्यालय, गरांजी एवं श्री बी.आर. सिंह, पूर्व खिलाड़ी एवं समाजसेवी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उपस्थित सभी खेल संघों के पदाधिकारीगण, खिलाड़ियों तथा विभिन्न स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों को श्री जैकी कश्यप, नेता प्रतिपक्ष द्वारा फिट इंडिया शपथ दिलाया गया।


इस कार्यक्रम में नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष श्री जैकी कश्यप, पार्षद नयापारा श्रीमती अनीता कोरेटी, पार्षद माड़िन चौक श्रीमती प्रमिला प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, एस.डी.एम. श्री वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर सह प्रभारी खेल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे, उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ श्री गुलाब सिंह बघेल, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी श्री जगन्नाथ कुमेटी, प्राचार्य श्री मनोज बागड़े, समाजसेवी मो. फिरोज, मल्लखम्ब प्रशिक्षक श्री मनोज प्रसाद एवं समाजसेवी सहित लगभग 500 खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है