सबमर्सिबल पंप चोरी करने वाले दर्राभांठा के चार आरोपियों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीपत :— बीते दिन दर्राभांठा में एक खेत के प्लाट से दो नग सबमर्सिबल मोटरपंप चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीपत टीआई नीलेश पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रामकुमार पटेल पिता स्वर्गीय दीनदयाल पटेल उम्र 66 साल निवासी देवरीखुर्द ने दिनांक 22 अगस्त को थाना सीपत आकर शिकायत दर्ज कराया कि ग्राम दर्राभांठा सीपत में उनका का खेती प्लाट है। जिसमें दो नग समर्सिबल मोटर पंप लगा था जिसे 19 अगस्त को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। सूचना मिलने के बाद थाना सीपत में अपराध क्रमांक 396/24 धारा 303 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग समर्सिबल मोटर पंप को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय के द्वारा टीम गठित कर तत्काल ग्राम दर्राभांठा से चार आरोपी सुरेंद्र टंडन पिता जगतारण टंडन उम्र 23 साल रोहित सिदार पिता भागीरथी सिदार उम्र 20 साल भोला प्रजापति पिता बसंत प्रजापति उम्र 19 साल बसंत कुमार लहरे पिता फूलचंद लहरे को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर खेत में लगे सबमर्सिबल मोटर पंप व उसमें लगा हुआ केबल वायर को चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 2 नग सबमर्सिबल मोटर पंप तथा केबल वायर कीमती 1,50000/ को जब्त किया गया है। इस कार्यवाही में टीआई नीलेश पांडेय सहित प्रधान आरक्षक परमेश्वर सिंह आरक्षक राजेंद्र साहू आरक्षक 449 का विशेष योगदान रहा।