निमोरा में हाईवा के साथ एक बाइक टकराने से उसमें आग लग गई। आग लगी बाइक से पीछे से तेज रफ्तार आ रही दूसरी बाइक टकरा गई
रायपुर – निमोरा में हाईवा के साथ एक बाइक टकराने से उसमें आग लग गई। आग लगी बाइक से पीछे से तेज रफ्तार आ रही दूसरी बाइक टकरा गई। दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। इनमें से एक अभनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक बताया जा रहा है। वहीं दूसरा मृतक मौदहापारा का रहने वाला है।
घटना अभनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात आठ बजे की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना में आरक्षक कुलदीप तिर्की घायल हो गया था। कुलदीप तथा दिनेश खुरसैल बाइक में रायपुर से अभनपुर जा रहे थे। सामने एक बाइक तथा हाईवा आ रही थी। बताया जा रहा है, सामने आ रही बाइक हाईवा के पीछे की तरफ टकरा गई। हाईवा से टकराने की वजह से बाइक में आग लग गई। बाइक सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि कुलदीप तथा उसके साथ बाइक से अभनपुर जा रहा दिनेश जलती बाइक से टकराकर गिर गए। बाइक से गिरने की वजह से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कुलदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक दिनेश चला रहा था या कुलदीप।
🆅🅸🅳🅴🅾 बेमेतरा : आरक्षण मुद्दे को लेकर सीएम बघेल को युवाओं के गुस्सें का करना पड़ा सामना, भरे मंच में युवाओं ने काले झंडे लहरा के सीएम का किया विरोध