छत्तीसगढ़

भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी को दिया गया शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी

शा. बालक उ. मा. विद्यालय नारायणपुर के हेल्थ केयर के विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल नारायणपुर का औद्योगिक भ्रमण

Oplus_131072

नीति आयोग के माध्यम से संचालित व्यावसायिक कोर्स के तहत हेल्थ केयर के छात्रों ने 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल में औद्योगिक ब्राह्मण करवाया गया
इस ब्राह्मण का उद्देश्य, स्वास्थ्य संबंधी संस्था से अवगत करते हुए, संस्था के कार्यक्षेत्र को दिखाना एवं समझना और एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना
जिला अस्पताल नारायणपुर चिकित्सा अधिकारी (CMO)-डॉ ऐस.ऐस.राज ,(सिविल सर्जन)- बी.के. भोयर , के अनुमति से हरि कीर्तन यादव (CMHO) के द्वारा स्टाफ नर्स वनिता जेकब ने वहां पर बच्चों को अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, इंजेक्शन रूम ड्रेसिंग रूम, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, लैब, ऑपरेशन थिएटर, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड,ICU,NICU, Nutrition ward, casualty फिजियोथैरेपी कक्षा, डिलीवरी कक्ष,आयुष्मान के बारे में, शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त हुई .

इस भ्रमण का आयोजन शाला के प्राचार्य मनोज कुमार बागडे के दिशा निर्देशानुसार हेल्थ केयर की शिक्षिका श्रीमती वर्षा रानी शाह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ एवं सहयोगी के रूप में विज्ञान की शिक्षिका रंगीत बारले की भी उपस्थित रही जिससे विद्यार्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए जरूरी योग्यता प्राप्त कर, बेहतर भविष्य बनाने , और भारत के सफल नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई

शा. बालक उ. मा. विद्यालय नारायणपुर के हेल्थ केयर के विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल नारायणपुर का औद्योगिक भ्रमण किया, जो नीति आयोग के माध्यम से संचालित व्यावसायिक कोर्स के तहत आयोजित किया गया था। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी संस्था से अवगत कराना और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना था।

भ्रमण के दौरान, विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल के विभिन्न विभागों जैसे कि ओपीडी, आईपीडी, इंजेक्शन रूम, ड्रेसिंग रूम, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक, लैब, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, आईसीयू, एनआईसीयू, न्यूट्रिशन वार्ड, कैसुअल्टी फिजियोथेरेपी कक्षा, डिलीवरी कक्ष, आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इस भ्रमण का आयोजन शाला के प्राचार्य मनोज कुमार बागडे के दिशा निर्देशानुसार हेल्थ केयर की शिक्षिका श्रीमती वर्षा रानी शाह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। यह एक सराहनीय प्रयास है जो विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जानकारी प्रदान करने और उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करने में मदद करेगा।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है