Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट की बोरी 60 रुपए महंगी, बृजमोहन ने अपने ही सरकार को घेरा, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में सीमेंट कंपनियों ने कीमतों में इजाफा कर प्रति बोरी 40-50 रुपए दाम बढ़ा दिए है, इससे दाम प्रति बोरी सीमेंट के दाम लगभग 310 रुपए हो गए हैं। प्रदेश में हर महीने करीब 30 से 32 लाख टन सीमेंट का प्रोडक्शन होता है, लेकिन यहां इसकी खपत महज 8 लाख टन ही होती है। बाकी माल दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। वहीं सीमेंट की कीमतें बढ़ने के बाद इस पर सियासत भी तेज हो गई है।
बृजमोहन ने अपनी ही सरकार को घेरा
रायपुर से भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस मामले में अपनी ही सरकार को घेरा है। उन्होंने दरें कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और CM विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना समेत प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इनमें सड़क, पुल-पुलिया, भवन, नहर, स्कूल और कॉलेजों ने निर्माण प्रभावित होने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में हर महीने सीमेंट का उत्पादन करीब 8 करोड़ बैग है।
260 से सीधे 310 हुआ दाम
पहले सीमेंट का रेट 260 रुपए प्रति बोरी था, जो कि 3 सितंबर 2024 से बढ़ा दिया गया है और अब एक बोरी सीमेंट की कीमत 310 रुपए की गई है। इसके अलावा सरकारी और जनहित के प्रोजेक्ट्स के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सीमेंट के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। जो कि पहले 210 रुपए थे, इसे बढ़ाकर अब 260 रुपए प्रति बोरी किया है।
बैज बोले – 50 रु. बढ़ाना क्या विष्णु भोग?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सीमेंट के बढ़ी कीमतों के विरोध में 12 सितम्बर को सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस के कार्यकाल में सीमेंट की कीमत 5 रुपए बढ़े थे। BJP ने इसका विरोध किया था। वो पूछते थे कि क्या ये कांग्रेस का टैक्स है। अब हम पूछते हैं कि क्या ये बढ़ाए जाने वाले सीमेंट के दाम विष्णुभोग है या अरुण साव का भोग है, या फिर ओपी चौधरी और विजय शर्मा का भोग है।
रामानुजगंज में लुटेरों ने कट्टे की नोक पर 5 करोड़ रुपए के 8 किलो सोना लेकर हुए फऱार की लूट