कांग्रेस के राजभवन घेराव को नौटंकी , कांग्रेस की महारैली प्रदेश में फैली अराजकता और कुशासन की एक कड़ी मात्र – बीजेपी
रायपुर । भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने कांग्रेस के राजभवन घेराव को नौटंकी करार देते हुए कहा, विपक्ष के सवालों के जवाब देने के बजाय राजभवन को निशाने पर लेकर कांग्रेस नौटंकी कर रही है। लंबित भर्ती, नियुक्ति के सवाल पर भेंट-मुलाकात में युवाओं द्वारा पूछे जाने पर भी जवाब देने के बजाय मुख्यमंत्री डांट-फटकार के बैठा देते हैं।
श्री मरकाम ने कहा, पहले इन सवालों के जवाब दिए जाएं, आरक्षण संशोधन अधिनियम 2011 को अपास्त करवाने वाले याचिकाकर्ता केपी खांडे को प्रमुख आयोग का अध्यक्ष क्यों बनाया गया। सुप्रीम कोर्ट में वादी भी प्रदेश सरकार और प्रतिवादी भी प्रदेश सरकार का प्रतिनिधि, तो फिर सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग कराकर अंतरिम राहत लेकर विभिन्न भर्तियों में आदिवासी वर्ग के हो रहे नुकसान को रोकने की कोशिश क्यों नहीं। सुप्रीम कोर्ट और मीडिया में कहते हैं, आरक्षण शून्य हो चुका है, जबकि विधेयक के प्रस्ताव में मार्च 2012 के पूर्व के आरक्षण फार्मूले के लागू होने की बात करते हैं। क्यों नहीं बताते कि दोनों में से किस संवैधानिक संस्था में लिखित झूठ बोल रहे हैं।
श्री मरकाम ने कहा, कांग्रेस की महारैली प्रदेश में फैली अराजकता और कुशासन की एक कड़ी मात्र है। प्रश्नों का जवाब देने से भागने के बजाय प्रदेश सरकार ने रैली का रास्ता अपनाया, लेकिन संवैधानिक संस्थाएं दबाव से नहीं, संविधान और नियम से कार्य करती हैं। कितनी भी नौटंकी कर लीजिए, जवाब तो आपको देना ही पड़ेगा।
🆅🅸🅳🅴🅾 नारायणपुर : चर्च तोड़ने गई आदिवासियों की भीड़ ने SP का फोड़ा सिर, कई पुलिसकर्मी घायल