बस्तर संभाग

माड़ के पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप जी।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के निर्देशन में

नारायणपुर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिले के अंदरूनी क्षेत्र नवीन कैम्प स्थापित होने से लोगों में काफी उत्साह का मौहाल बना हुआ है जिससे क्षेत्र में विकास एवं निर्माण कार्य हेतु आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था प्रदाय किया जा रहा है। जिसके परिणामस्वरूप अंदरूनी क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, दूरसंचार, बिजली आदि सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।

    दिनांक 15.09.2024 को राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र ग्राम कस्तुरमेटा में पहली बार पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने का भरोसा दिलाया।

    माननीय मंत्री श्री केदार कश्यप जी द्वारा पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करते हुए सुरक्षा बलों द्वारा क्षेत्र में नक्सल मुक्त बस्तर की सपना को साकार रूप देते हुए सफलतापूर्वक क्षेत्र में चलाये जा रहे लगातार नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान की प्रशंसा किया गया एवं कस्तुरमेटा कैम्प में तैनात 53वी वाहिनी आईटीबीपी के अधिकारी/जवानों से मुलाकात की गई और उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में लगभग 18 से अधिक पुलिस कैंप स्थापित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप अंदरूनी क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा, दूरसंचार, बिजली आदि सुविधाओं का विस्तार हो रहा है जिससे लोगों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिल रहा है।

    वन मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप जी ने कस्तुरमेटा के पुलिस कैंप में लगाई गई शिविर में पहुंचकर क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी तथा कस्तुरमेटा शिविर पहुंचकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम में माताओं को आशीर्वाद दिया।

    माननीय मंत्री जी शिविर में लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भरोसा दिलाया। उन्होंने शिविर में उपस्थित महिलाओं से महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि की जानकारी ली। शिविर में उपस्थित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से रोजगार उपलब्ध कराने तथा मनरेगा के माध्यम से कार्य प्रारंभ करने की बात कही और शिविर के माध्यम से सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए। 
    उक्त आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, एसडीएम श्री अभयजीत मंडावी, श्री प्रशांत सोनी डिप्टी कमाण्डेंट 53वीं वाहिनी आईटीबीपी, उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशंात देवांगन, तहसीलदार श्री चिराग रामटेके, श्री सौरभ कश्यप, जनपद सीईओ श्री मेघलाल मण्डावी सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।
ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है