छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

लोहारीडीह हत्याकांड : आरोपी की जेल में मौत, पुलिस पर बर्बरता के आरोप

लोहारीडीह हत्याकांड : कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र जंगल रेंगाखार के ग्राम लोहारीडीह में हुए हत्याकांड आगजनी मामले के एक आरोपी की जिला जेल में मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थिति में आरोपी प्रशांत साहू की मौत होने से हड़कंप मच गया है। प्रशांत साहू के परिजनों ने पुलिस पर बर्बरता के आरोप लगाए हैं।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार को ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी। बता दें कि आरोपी मृतक के 2 भाई और माता भी जेल में बंद है। रविवार को इस गांव से 5 किमी दूर एमपी-सीजी बॉर्डर पर गांव के युवक कचरू साहू का शव फांसी पर लटके मिला। इसकी हत्या की शक को लेकर ग्रामीणों ने गांव के ही रघुनाथ साहू के घर हमला कर दिया। घर को आग के हवाले कर दिया है। देर शाम पुलिस की टीम गांव के भीतर आग लगे हुए घर पर पहुंची, जहां पर रघुनाथ साहू का शव जला हुआ मिला था। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें
हमारें यूट्यूब चैनल को सबस्क्राईब करें

Chhattisgarh News : मिर्ची नहीं देने पर जवान ने साथी जवानों पर दागी गोली, दो की मौत…देखे पूरी खबर

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button